Jharkhand: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी की। इस दौरान 10 युवतियों को पुलिस संरक्षण में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रारंभिक जांच में सेक्स रैकेट की आशंका जता रही है।
सूत्रों के अनुसार, मोबाइल के माध्यम से पूरे नेटवर्क का संचालन हो रहा था और इसी के जरिए “खेल” को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस अब मोबाइल डेटा खंगालकर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
कार्रवाई सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, लालपुर थानेदार और जिले के कई अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला संवेदनशील है और हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि पूछताछ और साक्ष्यों के बाद ही पूरे नेटवर्क व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई तय होगी।







