National News: गुरुवार सुबह उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, भिवानी और बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में लोग अचानक आए झटकों से सहम गए और घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए.
भूकंप सुबह 9:04 बजे आया और झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई.
read more- बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्या फिर जाएंगे जेल?
झज्जर में दो बार महसूस हुए झटके
झज्जर में लोगों को दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए. पहला झटका सुबह 9:07 बजे और दूसरा 9:10 बजे आया. लगातार दो झटकों के चलते लोगों में दहशत फैल गई.
प्रभावित क्षेत्र
- दिल्ली-एनसीआर: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम
- हरियाणा: झज्जर, भिवानी, बहादुरगढ़
- उत्तर प्रदेश: पश्चिमी यूपी के कई इलाके
फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए हुए है. भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों में इकट्ठा हो गए.
read more- गृह मंत्री अमित शाह आज शाम पहुंचेंगे रांची, कल होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक
भूकंप के समय सुरक्षित रहने के लिए क्या करें:
- खुले स्थान में जाएं
- इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें
- लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
- मेज या मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपें यदि बाहर न जा सकें
आगे किसी भी संभावित आफ्टरशॉक को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है.












