Breaking News: रांची के लालपुर चौक पर हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मून डिस्को बार के बाहर युवक को कार से कुचलकर मारने के मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने लगातार छापेमारी के बाद आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम और गिरफ्तारी से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक करेगी।
Read More- Toxic के नए टीजर ने हिला डाला, यश का खूंखार लुक रिवील-क्या फिर टूटेगा बॉक्स ऑफिस!
Breaking News: युवको के साथ मामूली बात पर हुआ था विवाद
बताते चलें कि यह घटना चार जनवरी की रात की है, जब गढ़वा का रहने वाला अंकित कुमार सिंह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बार से बाहर निकला था। बाहर निकलते ही वहां मौजूद दूसरे समूह से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामूली विरोध ने देखते ही देखते झगड़े का रूप ले लिया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक युवकों की ओर बढ़ी और उन्हें टक्कर मार दी।
Read More- Jharkhand News: खूंटी में खूनी रफ्तार: ट्रक के अंदर घुसी कार, दो पादरियों की दर्दनाक मौत
Breaking News: परिजनों ने कराया था मामला दर्ज
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका दोस्त भी चोटिल हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी यहीं नहीं रुके और कुछ ही पलों बाद दोबारा कार चढ़ाकर घायल युवक को कुचलते हुए फरार हो गए। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद भय और तनाव के माहौल में परिजन शव को लेकर अपने पैतृक जिले चले गए, जहां बाद में मामला दर्ज कराया गया। इस सनसनीखेज घटना ने शहर की नाइटलाइफ और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।














