Breaking : काफी लंबी चर्चा के बाद आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो ही गया। लंबे मंथन के बाद बीजेपी और जेडीयू ने बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
Read More-कश्मीर-केरल की आईडी से झारखंड में बन रहे फर्जी आधार-पैन कार्ड-बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल
Breaking : चिराग पासवान की एलजेपी को 29 सीटें मिली
इसके साथ ही चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को चुनाव में 29 सीटें मिली हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकमत पार्टी (RLM) और जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 6-6 सीटें दी गई हैं।
Breaking : बिहार चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने दी जानकारी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि “संगठित और समर्पित एनडीए परिवार ने आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है।” एनडीए के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है। सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से NDA सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं।
इस सीट बंटवारे से बिहार में एनडीए की एकजुटता दिख रही है। अब सबकी निगाहें एनडीए के उम्मीदवारों की पहली सूची पर टिकी हैं, जो जल्द जारी हो सकती है।
Read More-पति की तलाश में बिहार की महिला पहुंची बिरनी थाना, बोली “मुझे मेरे पति के घर पहुंचा दीजिए”












