Giridih News: गिरिडीह में जमुआ थाना क्षेत्र के जगन्नाथडीह मिर्जागंज सब्जी मंडी में आज सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने मिला. दरअसल, आज सब्जी खरीदते वक्त जाम को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया.
पूरा इलाका रणभूमि में बदला
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडें जमकर बरसाए. झड़प के दौरान मंडी में मौजूद फल और सब्जियां सड़कों पर बिखर गईं, जिससे पूरा इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया. इस हिंसा में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों में दुबक गए.
Read more- CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने दी त्योहारों की बधाई, महिलाओं को मिला तोहफा
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही जमुआ थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए माहौल सामान्य किया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत देकर एक-दूसरे पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है.
Read more- झारखंड में मौसम का यू-टर्न: त्योहारों से पहले बारिश और कोहरे का अलर्ट












