Jharkhand News: जोड़ापोखर /झरिया भौंरा आउट सोसिग में चल रहे वाहन के रास्ते से अपने घर जा रहे जेएलकेएम के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के साथ बकझक के बाद डंफर के मालिक पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव एवम उनके हाइवा के ड्राइवर राजू यादव, चुनमुन यादव ,अंकित सिंह ने बेरहमी से पिटाई कर दाहिने हाथ को तोड़ दिया है। घटना की खबर पा कर सैकड़ों ग्रामीणों ने जामाडोबा मुख्य मार्ग को जाम कर पाच हाइवे का शीशा तोड़ दिया है। घटना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचे।
Read more- सिंदरी में हर्ल प्लांट के सुपरवाइजर पर दो दिन में दो बार हमला! अपहरण की कोशिश
ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर नही समझ रहे ग्रामीण बदला लेने की बात कर पुलिस से भिड़ गये। वहीं डिस्को महतो नामक युवक न्याय नहीं मिलने पर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया है। तभी स्थानों लोगों को अगर देख कर पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा। लाठीचार्ज में कई महिलाओं को भी चोट लगी है।वही पुलिस ने कार्तिक महतो को पकड़ कर थाना ले गई है, वही मारपीट करने वाले सभी लोग फरार हो गये हैं।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- छठ पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: रांची होकर चलेंगी दो नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए समय
शिवकुमार यादव ने कहा है की कुछ लोग शराब के नशे में हाइवा को रोक कर ड्राइबर से पैसा मांगते हैं।
घटना के समय हाइवा को रोक कर ड्राइबर खलासी के साथ मारपीट किया गया है, घटना स्थल पर हम नही थे। हमारी हाइवा का शीशा फोड़ा गया है हम भी मामला दर्ज करायेगे।







