Ranchi: घाटशिला उपचुनाव के मद्दे नजर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में लग गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। इसी कड़ी में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य में के. रवि कुमार ने पूर्वी सिंहभूम के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रत्येक गतिविधि के लिए विस्तृत मॉड्यूल और दिशा- निर्देश उपलब्ध कराए गए है। आज घाटशिला विधानसभा उप चुनाव हेतु आज पूर्वी सिंहभूम के साथ सभी पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई है।
मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर लगाए जाएंगे राजनीतिक दलों के कैंप
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा लगाए जाने वाले कैंप को अब मतदान केंद्र से 100 मीटर के बाहर लगाने संबंधित दिशा निर्दश जारी किए गए है। इस हेतु मतदान केंद्र पर मार्किंग की ससमय व्यवस्था कर ले। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के अंदर एवं बाहर की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है। जिसकी वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी इसकी व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। आज के बैठक में आईजी धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय देव दास सहित ऑनलाइन माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिला के निर्वाचन सम्बन्धी पदाधिकारी उपस्थित रहे।












