कोडरमा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र आने में असमर्थ हैं, उनके लिए होम वोटिंग कराने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सिर्फ यहां तक ही नहीं दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए आटो-टोटो की व्यवस्था की गई है।
दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर भी उपलब्ध
मतदाताओं को मतदान केंद्रों में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मतदाताओं के निबंधन, मतदान केंद्रों में व्हील चेयर, बैठने के लिए कुर्सीयां की व्यवस्था है. मतदाताओं को इस गर्मी की चिलचिलाती धूप में खड़े न रहना पड़े इसके लिए शेड की व्यवस्था की गई है। उक्त जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने दी।
गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश
उन्होंने पिछले चुनाव में कम मतदान वाले कोडरमा के मतदान केन्द्रों पर जाकर निर्वाचन कार्य कर रहे बीएलो से मतदान केन्द्र की न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं के. रवि ने बीएलओ द्वारा की गई तैयारियों एवं भरे गये विभिन्न प्रपत्रों, अब्सेंट, मृत (एएसडी) सूची, शिफ्ट, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह और वालेंटियर से संबंधित सूची का अवलोकन किया। वोटर इन्फाॅरमेशन स्लिप के वितरण की अद्यतन स्थिति को जाना और इस कार्य में गति लाकर शीघ्र वितरण सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने वालेंटियर एवं मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों से बातचीत कर मतदान के दिन उनके दायित्वों के संबंध में जाना। उन्होंने वालेंटियर को ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन की सीख दी और निर्देशित किया कि वे दिव्यांग, वरिष्ठ, गर्भवती महिला एवं अन्य मतदाताओं को मतदान के दिन सहयोग करें, इससे मतदान प्रक्रिया में सुगमता आएगी।
शौचालय की व्यवस्था ठीक कराने का दिया निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदान कक्ष का निरीक्षण कर वहां पंखा एवं लाइट की सुविधा के साथ मतदान पदाधिकारी एवं पोलिंग एजेंट को बैठाने की तैयारी को जाना। उन्होंने मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया, साथ ही शौचालय में रनिंग वाटर कनेक्शन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, एमसीएमसी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार आदि मौजूद थे।