Jharkhand News: विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दौरान सीएम हेमंत सोरन के नेतृत्व में झारखंड सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बेठक के दौरान टाटा स्टील ने झारखंड में न्यू एज ग्रीन स्टील टेक्नोलॉजी के तहत कुल 11,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। इसे लेकर आशय पत्र एवं सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
Jharkhand News: इस निवेश के तहत हिरसाना ईजी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में 7,000 करोड़ रुपये, कॉम्बी मिल परियोजना में 1,500 करोड़ रुपये और टिनप्लेट विस्तार परियोजना में 2,600 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। ये सभी परियोजनाएं पर्यावरण अनुकुल ग्रीन स्टॉल तकनीक पर आधारित होगी।
Jharkhand News: सीएम ने बतायी प्राथमिकता
Jharkhand News: सीएम हेमंत सारन ने कहा कि झारखंड सरकार टिकाऊ औद्यागिक विकास, स्वच्छ तकनीक और स्थानीय रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। टाटा के साथ यह साझेदारी राज्य की औद्यागिक क्षमता को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेगा। झारखंड को हरित औद्यागिक परिवर्तन का अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। यह निवेश राज्य के खनिज-आधारित औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती देगा। ग्रीन एनर्जी जलवायु-अनुकूल विकास के राष्ट्रीय लक्ष्यों राष्ट्र को भी गति प्रदान करेगा।









