Bihar Vidhansabha Election: बिहार में चुनाव से पहले माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगा दिया है। भागीरथ मांझी को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया जिसके बाद पूरा मांझी परिवार कांग्रेस से नाराज हैं।
सबने ठगने का काम किया-भागीरथ मांझी
टिकट नहीं मिलने से भागीरथ मांझी ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में सभी लोगों ने भरोसा दिलाया था कि टिकट मिलेगा। अब सीट का बंटवारा हो गया, राहुल गांधी से पटना में मुलाकात के दौरान टिकट की बात हुई थी। राहुल गांधी ने भी पूछा था कि चुनाव लड़ेंगे क्या. बुलाया गया था तो दिल्ली भी गए। बाराचट्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। राहुल गांधी का अगर ध्यान होता तो टिकट मिल जाता, सबने ठगने का काम किया।
Read More: JSSC मीना कुमारी मामला : झारखंड हाईकोर्ट में 64 अभ्यर्थियों ने दायर किया हस्तक्षेप याचिका
राहुल गांधी ने घर जाकर की थी मांझी परिवार से मुलाकात
बता दें जून में राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के घर जाकर परिवार से मुलाकात की थी। खबर आई थी कि उस समय राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी को टिकट देने का वादा किया था।
“चुनाव के समय महादलित की याद आती है”
ससुर को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर भागीरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी ने कहा कि सारे राजनीतिक दल और नेताओं को चुनाव के समय महादलित की याद आती है। धरना-प्रदर्शन से लेकर राजनीतिक दलों का झोला-झंडा तक महादलित परिवार के लोग ढोते हैं. सिर्फ वोट का इस्तेमाल करते है।
राहुल गांधी से कर दी बड़ी मांग
उन्होंने कांग्रेस से बड़ी मांग कर दी, कहा कि अगर विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला तो राहुल गांधी से आग्रह है कि एमएलसी ही बनाकर दशरथ मांझी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।












