जींद। सिविल लाइन क्षेत्र के तहत मौसेरे भाई तथा जीजा ने एक युवती का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल किया। इसके बाद भी हवस कम नहीं हुई। जब युवती ने मना किया तो वीडियो को फेसबुक पर वायरल भी कर दिया। फेसबुक पर एक युवती ने पीडि़ता पर कमेंट के माध्यम से दबाव भी बनाया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस इलाका की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2020 में वह अपने मकान में अकेली थी। उसी दौरान उसका मौसेरा भाई गन्नौर निवासी प्रवीण मलिक उनके घर पर आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसी प्रकार उसके जीजा गांव रुड़की रोहतक निवासी दिनेश हुड्डा ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी अश्लील वीडियो बनाई। दोनों ने वीडियो के माध्यम से फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डाला। यह सिलसिला पिछले सवा दो साल से जारी है।
आरोपितों की डिमांड पूरी न करने पर उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर ही एक सोनिया दहिया नाम की युवती ने उस पर कमेंट कर दोनों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर गन्नौर निवासी प्रवीण मलिक, उसके जीजा दिनेश हुड्डा तथा सोनिया के खिलाफ मारपीट करने, अश्लील हरकत करने, दुष्कर्म की कोशिश करने, फिरौती मांगने तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।