Dhanbad: कायरासंस ज्वेल्स की नई ज्वेलरी शॉप का भव्य उद्घाटन 30 अप्रैल को सेंटर प्वाइंट मॉल में किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में शोरूम के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी।
इस अवसर पर राहुल व्यास ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों को खास ऑफर दिए जा रहे हैं। प्लेन गोल्ड ज्वेलरी पर सिर्फ ₹499 प्रति ग्राम और डिजाइनर जड़े आभूषणों पर ₹999 प्रति ग्राम मेकिंग चार्ज रखा गया है। खास बात यह है कि हीरे और चांदी की ज्वेलरी पर किसी प्रकार का मेकिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा।
राहुल व्यास ने बताया कि कायरासंस ज्वेल्स ग्राहकों की बदलती पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आकर्षक और आधुनिक ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रांड 2015 से ग्राहकों का भरोसा जीतता आ रहा है।प्रेस वार्ता के दौरान संदीप कुमार और वेंकटेश अय्यर भी मौजूद रहे।






