National News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज आज सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं. क्रिकेट और राजनीति की इस चर्चित जोड़ी की सगाई लखनऊ के सेंट्रम फाइव स्टार होटल में आयोजित की जा रही है, जहां 300 से अधिक VVIP मेहमान शामिल होंगे.
राजनीति और ग्लैमर की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
रिंकू और प्रिया के रिंग सेरेमनी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, और कई बड़े राजनीतिक चेहरों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा सांसद इकरा हसन, कुछ केंद्रीय मंत्री, और उत्तर प्रदेश के कई जाने-माने चेहरे इस आयोजन में शामिल होगें. आयोजन को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
read more- 8 जून 2025 का राशिफल: मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ?
रिंकू सिंह का परिवार नए बंगले में हुआ शिफ्ट
सगाई से पहले ही रिंकू सिंह का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित उनके नए ₹3.5 करोड़ के आलीशान बंगले में शिफ्ट हो चुका है. यह बंगला सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और अब रिंकू के माता-पिता, भाई-बहन यहीं रह रहे हैं. शादी के बाद प्रिया सरोज भी इसी बंगले में आकर रहेंगी.
शादी होगी 18 नवंबर को, ताज होटल वाराणसी में
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में संपन्न होगी. यह आयोजन बेहद भव्य होने जा रहा है, जिसमें क्रिकेट, राजनीति, फिल्म और उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
read more- दिल्ली में भाजपा विधायक को नहीं मिला कमरा, फिर जो किया उसे देख लोग रह गए हैरान!
क्यों है यह रिश्ता खास?
यह रिश्ता सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो अलग-अलग दुनिया—क्रिकेट और राजनीति—का संगम है. रिंकू सिंह जहाँ अपने दमदार खेल से लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के दिल जीत चुके हैं, वहीं प्रिया सरोज युवाओं की एक प्रेरणादायक नेता बनकर उभरी हैं. इनकी जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.












