Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र में रविवार सुबह ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। चकवा महावीर मंदिर के तालाब में एक 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मवैया हरदोपट्टी गांव के सूर्यभान यादव के रूप में हुई, जिसे एक दिन पहले ही पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
पूछताछ के बाद रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ युवक
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में सूर्यभान यादव को दो दिन पहले पुलिस ने कोतवाली बुलाया था।
लेकिन शनिवार शाम वह बिना किसी को बताए कोतवाली से निकल गया और उसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं थी।
रात करीब 10 बजे चकवा चौकी पर तैनात एक होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि तालाब किनारे एक पैंट, बेल्ट, आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट पड़ा है। आधार कार्ड चेक करने पर पाया गया कि वह सूर्यभान का है।
सुबह गोताखोरों ने तालाब से निकाला शव
पुलिस रातभर तालाब के पास निगरानी करती रही।
सुबह करीब 7 बजे गोताखोर बुलाए गए और तालाब की तलाशी में सूर्यभान का शव बरामद किया गया।
शव मिलने के बाद गोपीगंज, कोइरौना, ज्ञानपुर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, जिससे पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया।
सुसाइड नोट में लगे चौंकाने वाले आरोप
सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में बेहद गंभीर आरोप लिखे मिले।
सूर्यभान ने कहा था कि:
“लड़की के परिजनों द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण मैं यह कदम उठा रहा हूँ।”
वहीं एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि:
- मामला गंभीर है
- सुसाइड नोट की जांच की जा रही है
- दोषी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी
परिजनों का बुरा हाल—पिता बोले: पुलिस ने बचाव नहीं किया
मृतक के पिता संजय यादव ने बड़ा आरोप लगाया:
“मैंने बेटे को दो दिन पहले पूछताछ के लिए पुलिस को सौंपा था। लेकिन पुलिस ने बिना बताए उसे भगा दिया। अगर पुलिस निगरानी करती तो मेरा बेटा जिंदा होता।”
मां छब्बी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में मातम पसरा हुआ है।
गांव में दिनभर पुलिस का चक्रमण
तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस दिनभर गांव में गश्त करती रही।
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या, दबाव में लिया गया निर्णय या कुछ और।
क्या है पूरा केस?
- युवक पर नाबालिग को भगाने का आरोप
- पुलिस पूछताछ के बाद रहस्यमयी तरीके से गायब
- तालाब किनारे पैंट, बेल्ट, आधार कार्ड और सुसाइड नोट मिला
- सुबह तालाब में शव बरामद
- सुसाइड नोट में लड़की के परिवार पर प्रताड़ना का आरोप
- परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे
- जांच जारी













