Jharkhand news: देवघर में साइबर थाना की विशेष टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा गांव के पास जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को जाल में फंसाते थे और उनसे गोपनीय जानकारी लेकर खाते से पैसे उड़ा लेते थे.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या फिर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बताकर लोगों से संपर्क करते थे.
- KYC अपडेट
- पीएम किसान योजना
- फर्जी SBI क्रेडिट कार्ड लिंक
इन बहानों से वे लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी करते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान घोरमारा गांव निवासी नवदीप कुमार मंडल और चितरपोका गांव निवासी हरकिशोर कुमार राय के रुप में हुई है.
read more- 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम: आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, तैयार हैं आप?
ये आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर KYC, बैंक लिंक, और अन्य योजनाओं के नाम पर लोगों से गोपनीय जानकारी हासिल करते थे. जंगल में बैठकर ही ये ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. वहीं पुलिस ने मौके से 4 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 2 प्रतिबंधित सिम कार्ड बरामद किए हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि जिन मोबाइल नंबरों से ये लोग कॉल करते थे, उनमें से दो नंबरों के खिलाफ पहले से ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हैं.
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी में साइबर थाना के इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय, एसआई टेकलाल मेहता, और सशस्त्र बल की टीम शामिल रही.
read more- 4 वोटर ID और 2 PAN कार्ड! विधायक श्वेता सिंह को 3 जून को देना होगा जवाब
सावधान रहें, सतर्क रहें!
अगर कोई अनजान कॉल पर खुद को अधिकारी बताए और आपसे निजी जानकारी मांगे, तो उसे साझा न करें और तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करें.







