चतरा। समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक और सपोर्ट संस्था के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित उमाकांत खेल मैदान में परियोजना उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।समारोह में बीडीओ कलिन्द्र साहू, सीओ उदल राम, प्रमुख मनिषा कुमारी, मुखिया महेश दांगी, कुमारी संगीता सिंहा, राधिका देवी, क्लस्टर हेड एचडीएफसी बैंक सौरभ रंजन, ब्रांच मैनेजर एचडीएफसी बैंक आशुतोष विमल, सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
इस मौके डीडीसी अमरेन्द्र सिंहा ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के सीएसआर मद एवं सपोर्ट संस्था के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति में रफ्तार तेज होगी। नई तकनीक से शिक्षा को बढावे, कृषि कार्य में किसानो को सहयोग का अवसर निश्चित प्रदान होगी। क्षेत्र के महिलाओं के आजीविका वर्धन के लिए इस प्रकार का परियोजना सार्थक सिद्ध होगा।
उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में अविलंब स्थल चयन कर कोल्ड स्टोरेज बनाने की घोषणा भी किए। साथ ही उप विकास आयुक्त की ओर से एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग और सपोर्ट संस्था से एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत सिरकोल गांव में स्मार्ट क्लास और पत्थलगडा गांव में मॉडल आंगनबाडी का उद्घाटन फीता काटकर किया। बीडीओ ने कहा कि संस्था और एचडीएफसी बैंक के जरिये पत्थलगडा के चार पंचायतों के पंद्रह गांव में कार्य किया जा रहा है।
क्लस्टर हैड एचडीएफसी बैंक सौरभ रंजन ने परियोजना के बारे विस्तृत जानकारी दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक शंकर, परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।