जमशेदपुर में बुधवार देर रात को एक युवती का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ. शव के बगल में ही उसकी स्कूटी भी पड़ी मिली. यह घटना MGM थाना क्षेत्र के पीपल मोड़ NH-33 का है. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटना स्थल पर पहुची , युवती की स्कूटी से मिले पेपर्स से युवती की पहचान की गई और उसके परिजनों को जानकारी दी.
मृतका की पहचान जोबरानी सोरेन से हुई है , वह घाटशिला की रहने वाली थी. बताया जा रहा है की उनकी मृत्यु हादसे से हुई है. और पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है.
परिवार वालो ने बताया की जोबरानी एक पोस्ट ऑफिस में क्लर्क का काम करती थी. उनके पिता की मृत्यु के बाद से घर का सारा खर्चा वही उठा रही थी. वहीं उनकी माँ का इस साल जनुअरी में ही देहांत हुआ था.
मृतका के भाई भूषण ने बताया की वो घर से “जमशेदपुर जा रही है” कह के निकली थी. रात में दीदी क फ़ोन आया की जोब्रानी का एक्सीडेंट हुआ है , फिर सूचना मिलते ही हम अस्पताल पहुच गए.






