Business News: 28 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. वैश्विक संकेतों और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन के चलते बाजार में भारी बिकवाली देखी गई.
Sensex और Nifty की शुरुआत लाल निशान में
बीएसई सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत 306 अंकों की गिरावट के साथ की और यह 0.38% टूटकर 81,155 पर आ गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 93 अंकों की गिरावट के साथ 0.37% कमजोर होकर 24,744 पर कारोबार करता दिखा.
आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव
- Nifty IT Index में 4% की भारी गिरावट देखी गई, जो आज का सबसे कमजोर सेक्टर रहा.
- TCS, Infosys और HCL Technologies जैसे दिग्गज आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त बिकवाली रही, जिससे सेक्टर पर दबाव बना रहा.
अन्य सेक्टोरल प्रदर्शन
- Nifty Private Bank Index और Nifty Realty Index – दोनों में 1% से अधिक की गिरावट रही.
- Nifty Midcap Index28% और Nifty Smallcap Index 0.58% तक गिरा, जिससे broader market में भी कमजोरी देखी गई.











