कोडरमा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के पश्चात् भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश चंद्रवंशी ने कहा की दिल्ली वासियों ने अपना दिल बड़ा किया। यह दिखा दिया कि हम भी दिलवाले हैं, अब गंदगी बर्दाश्त नहीं, अब मक्कारी बर्दाश्त नहीं, अब भ्रष्टाचारी बर्दाश्त नहीं। पिछले 15 वर्षों से जनता को धोखा देते हुए केजरीवाल आम आदमी की आंखों में धूल झोंकते हुए सिर्फ अपनी राजनीति चमका रहे थे, और जनता की समस्या यथावत बनी हुई थी।
जनता ने अरविंद केजरीवाल को नकार कर यह साबित किया की इस भ्रष्टाचारी सरकार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता ने भी अप्रत्याशित जीत बीजेपी के पक्ष में दिलाया, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पिछले 27 वर्षों का बनवास को सहा है, अब जनता की बारी है की उन्हें हर वह सुविधा निश्चित रूप से मिलेगी। जिसकी दिल्ली वासियों को बेसब्री से इंतजार था।
भाजपा नेता नितेश चंद्रवंशी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं, नेताओं और खासकर दिल्ली वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा की अब दिल्ली की डबल इंजन की सरकार बनकर दिल्ली की चहुमुखी विकास होगी।