कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ के साथ स्वयं सहायता समूह के दीदियों को लगायें और मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
आगामी 20 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन मतदाता अपने घरों से निकलें और मतदान अवश्य करें। वैसे तो मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए वाहनों की व्यवस्था की गयी, इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र से अधिक दूरी पर रहने वाले मतदाताओं के लिए भी वाहनों की व्यवस्था की गयी है, ताकि वे मतदान कर सकें। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, धूप से बचाव के लिए शेड, मिट्टी के घड़ों का शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चैयर एवं रैम्प की विशेष व्यवस्था की गयी है। चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए उन्हें मतदान केन्द्रों तक लाने हेतु विशेष वाहन की व्यवस्था की गयी है।
मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने, दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए पर्याप्त संख्या में मतदान केन्द्रों पर वाॅलेन्टियर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि आगामी 20 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना बहुमूल्य वोट दें। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रशासक नगर परिषद् झुमरीतिलैया, नगर पंचायत कोडरमा आदि लोग मौजूद थे।