धनबाद: यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है, क्योंकि धनबाद से झाड़ग्राम के बीच चलने वाली लोकप्रिय मेमू ट्रेन दो दिन के लिए रद्द कर दी गई है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 2 जून और 4 जून को झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू का परिचालन रद्द रहेगा। इन दोनों दिनों में ट्रेन अप और डाउन दोनों ही दिशाओं में नहीं चलेगी।
रेलवे ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के चलते यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते एक महीने में यह ट्रेन 15 से अधिक दिनों तक रद्द रही है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है।
इसी क्रम में 6 जून और 8 जून को चलने वाली भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू ट्रेन केवल महुदा स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी। इसके बाद ट्रेन यहीं से भोजूडीह के लिए रवाना होगी।
लगातार हो रही रद्दीकरण की वजह से यात्रियों में नाराजगी है और वे वैकल्पिक प्रबंध की मांग कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही इस दिशा में कोई स्थायी समाधान निकालेगा।











