Dhanbad News: कोयलांचल के सुरक्षित माने जाने वाले इलाके हीरापुर हटिया में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। हालांकि, गृहस्वामी की तत्परता और स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। पकड़े गए युवक को स्थानीय लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पलंग के नीचे ताक-झांक कर रहा था चोर
घटना के संबंध में गृहस्वामी गुड्डू सिंह ने बताया कि एक अज्ञात युवक चोरी की नीयत से उनके घर में दाखिल हुआ था। वह कमरे में घुसकर पलंग का बिस्तर हटाकर कीमती सामान की तलाश कर रहा था। इसी दौरान गुड्डू सिंह की पत्नी की नजर उस पर पड़ गई। युवक को घर के अंदर देख वह शोर मचाने लगीं।
शोर सुनकर जुटे पड़ोसी, आरोपी को पोल से बांधा
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। भागने की कोशिश कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया। आक्रोशित लोगों ने चोर को घर के बाहर एक बिजली के पोल से बांध दिया और इसकी सूचना तत्काल धनबाद (सदर) थाना पुलिस को दी। पकड़ा गया युवक कुम्हार पट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है।
गृहस्वामी गुड्डू सिंह ने बताया कि मैं घर पर ही था जब पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई। वह चोर बिस्तर हटाकर चोरी का प्रयास कर रहा था। हमने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।”
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में हुई पिछली चोरियों में उसका हाथ है या नहीं।












