पलामू।मनरेगा महत्वकांक्षी योजना है। इससे समाज के लोगों को उनके घर पर ही काम करने का अवसर प्राप्त होता है। मनरेगा के कार्याे को आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। यह बातें जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने कही। वे शुक्रवार को मनरेगा सप्ताह के अवसर पर पलामू समाहणालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
कार्यक्रम में मनरेगा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मनित किया गया
मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने कहा कि मनरेगा कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मनरेगा के तहत हर हाथ को काम देने की कोशिश की गई है। प्रावधानों के अनुसार 100 दिनों का रोजगार, महिलाओं की भागीदारी, ससमय मजदूरी भुगतान कर योजनाओं को क्रायान्वित कराया जा रहा है।
जिला ग्रामीण विकास शाखा पलामू के निदेशक रतन कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किए जाने से इस योजना में अधिक-से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चत हो सकेगी।
मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत ग्राम-पंचायत स्तर पर अच्छे कार्य हो रहे हैं। गांव-पंचायत के लोग सीधे जुड़े हैं, इससे उनमें आर्थिक समृद्धि आई है। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम, कार्यालय प्रबंधक धनंजय कुमार, तकनीकी सहायक संजीत कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवक, महिला मेठ, बागवानी सखी, श्रमिक उपस्थित थे।