Jharkhand: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। पाकुड़ निवासी दिव्यांग युवक लोकेश मुर्मू ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता की चाकू से निर्मम हत्या कर दी और उनकी दो बेटियों पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
वारदात कैसे हुई?
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 1 बजे तेज बारिश के बीच लोकेश मुर्मू अपनी प्रेमिका हीरामुनि हेम्ब्रम के घर पहुंचा। उसने सो रहे साहेब हेम्ब्रम (63) और उनकी पत्नी मंगली किस्कु (60) पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जब बेटियां हीरामुनि (25) और बेनी (17) माता-पिता को बचाने आईं, तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया। दोनों किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलीं और पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल में भर्ती बेटियां
घायल बेटियों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज सह सदर अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि हीरामुनि खतरे से बाहर है, लेकिन बेनी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हीरामुनि की दोस्ती आरोपी लोकेश मुर्मू से फेसबुक पर हुई थी। लोकेश एक हाथ से दिव्यांग है और लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। पिता की सलाह पर हीरामुनि ने लोकेश से बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह नाराज़ होकर हत्या की योजना बना बैठा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
गांव में मातम
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि साहेब हेम्ब्रम और मंगली किस्कु बेहद सरल और मिलनसार स्वभाव के लोग थे। उनकी हत्या ने सभी को गहरा आघात पहुँचाया है। लोग दोनों बहनों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।







