कोडरमा। भीषण गर्मी से आम जनमानस परेशान है। वहीं चिलचिलाती गर्मी में धरती तप रही है और जलस्तर काफी नीचे चला जा रहा है। जिस कारण कई मुहल्लों में चापाकल और कुआं से पीने का पानी नही निकल पा रहा है। वहीं झुमरीतिलैया के कई इलाकों में सालों से पेयजल संकट विकराल रूप धारण कर रही है। इस साल भीषण गर्मी में कई कुआं सुख चुके है और शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। आम जनमानस पीने के पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है। झुमरीतिलैया के विभिन्न वार्डो में पेयजल संकट भयावह रूप धारण कर चुकी है, सुबह शाम लोग पानी लाने के लिए शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक 50 से 100 लीटर पानी के गैलन लेकर दौड़ लगा रहें है। शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन से जलापूर्ति नियमित नही होने और कई इलाकों में पाइपलाइन नही होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आबादी बहुल इलाकों और स्लम एरिया में लोग पेयजल संकट से खासे परेशान है। पेयजल संकट के बीच राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव शहर के कई इलाकों में निजी खर्च से टैंकर से पानी उपलब्ध करा रहे है। वहीं राजद कार्यकर्ता नगर परिषद क्षेत्र के बजरंग चैक स्थित अंबेडकर नगर, झलपो, भादेडीह, असनाबाद, दर्जी मुहल्ला, देवी मंडप रोड, ताराटांड़ समेत अन्य इलाकों में टैंकर से पानी का लगातार दूसरे दिन वितरण किया। वहीं राजद नेताओं ने कहा कि झुमरीतिलैया समेत विभिन्न इलाकों में पेयजल संकट के मद्देनजर सुभाष प्रसाद यादव की ओर से टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन इलाकों में भी पेयजल की समस्या है, उन इलाकों में टैंकर भेजा जा रहा है। उन्होंने झुमरीतिलैया वासियों से अपील किया है कि पेयजल की समस्या जहां भी है, उस मुहल्ले के लोग राजद कार्यालय से सीधा संपर्क करें।
राजद कार्यालय के आफिसियल नंबर हेल्पलाइन नंबर 9905527275 पर संपर्क करने पर टैंकर सीधा मुहल्ले में भेजा जाएगा। टैंकर से पानी वितरण करने वालों में शिवपूजन यादव, घनश्याम तुरी, कुलदीप यादव, पवन भगत, अरुण सिंह, चरनजीत सिंह, धीरज यादव, दामोदर यादव, सोनी देवी, अमरजीत कौर, जैकी यादव समेत अन्य राजद कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हैं।