WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत सतडीहा पंचायत के हरिजन टोला आरामुरगो में प्रसादी दास के घर के समीप सरकारी चापाकल लगभग डेढ़ महीना से खराब पड़ा हुआ है। वहीं भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। बताते चलें कि गांव में नल-जल पेयजल योजना चालू नहीं हो पाया है। इसी टोला में बंसी भुईयां के घर के पास का भी चापाकल पाइप खराब हो चुका है और दो पाइप के भरोसे हल्की-फुल्की पानी गिर रही है। वहीं जल की समस्या को लेकर माले नेता मुन्ना यादव ने कहा कि प्रशासन संज्ञान में लेकर चापाकल ठीक करवाए, जिससे लोगों को पेयजल की सुविधा हो।