Dumka News: दुमका के रामपुर गांव के पास यात्री बस और ट्रक की बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी और पलट गई। वहीं, इस घटना में 12 से अधिक लोग घोयल हो गए। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। बता दें, सारे घायलों को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Dumka News: कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह यात्री बस पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से दुमका की ओर आ रही थी. तभी, दुमका पहुंचने से लगभग 8 किलोमीटर पहले रामपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बस की टक्कर हो गई. और बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खेत में जाकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी लॉरेंसिया केरकेट्टा मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज जारी है।
घटना को लेकर एक यात्री ने क्या कहा..
Dumka News: वहीं, घटना को लेकर एक यात्री ने बताया कि, बस चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. और यह हादसा हो गया।
Read more- Aaj Ka Rashifal: जानिए आज सभी राशियों में से किसे मिलेगा धन-लाभ और किसे रहना होगा सतर्क!










