Jharkhand News: झारखंड सरकार ने 9 से 11 अगस्त तक प्रस्तावित तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव को स्थगित कर दिया है. यह निर्णय राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिया गया है. आदिवासी दिवस समारोह को लेकर इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के चयन हेतु सोमवार को प्रस्तावित टेंडर प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई.
अब एक दिवसीय कार्यक्रम की योजना
सरकार अब 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर एक छोटे स्तर का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है. यह कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाएगा ताकि इस खास दिन की महत्ता बनी रहे.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर
मालूम हो कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत शनिवार, 2 अगस्त को अचानक बिगड़ गई थी. वे बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तत्काल दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लॉटिंग हो गई है और उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल रामदास सोरेन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और डॉक्टर ऑपरेशन पर विचार कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है.







