KhabarMantra: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है. करमटोली चौक के पास स्थित एक सरकारी शराब दुकान में करीब 45 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ है, जिससे विभागीय महकमे में हड़कंप मच गया है.
इस मामले में दुकान के चार कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोपियों की पहचान गोवर्धन ठाकुर, निरंजन उरांव, राकेश कुमार और सौरभ कुमार सिंह के रूप में हुई है. इन पर शराब बिक्री से प्राप्त राशि में हेराफेरी कर बड़ी रकम का गबन करने का आरोप है.
इस गबन का खुलासा उस समय हुआ जब कंपनी एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सर्वजीत कुमार ने पूरे मामले की जानकारी लालपुर थाना को दी और संबंधित आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचा जाएगा.






