गुमला: झारखंड के गुमला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में हुई, जहां पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को मार गिराया।
read more- हंगामे की भेंट चढ़ा बिहार विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष के विरोध के बीच केवल 19 मिनट चली कार्यवाही
गुमला के पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस इनपुट पर जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने लावादाग क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर हो गए, जबकि अन्य जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
read more- पहली बार में IVF से प्रेग्नेंसी? जानिए सच्चाई, प्रोसेस और खर्चा!
मुठभेड़ के बाद चले तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को तीन उग्रवादियों के शव के अलावा एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफल बरामद हुए हैं। क्षेत्र में अब भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का मानना है कि भागे हुए उग्रवादी अभी आसपास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं।







