Jharkhand news- झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत महुदंड पंचायत के नईया जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से मुठभेड़ जारी है. इस भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी सफलता मिली है. इसी कड़ी में पुलिस ने वांछित नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है. साथ ही घटनास्थल से एक SLR राइफल भी जब्त की गई है.
पुलिस अधीक्षक रिष्मा मौके पर मौजूद
पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन मौके पर मौजूद हैं और सघन तलाशी अभियान की निगरानी कर रही हैं. मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नेता नीतेश यादव का दस्ता क्षेत्र में सक्रिय है. इसके बाद एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस, जगुआर और हुसैनाबाद एसडीपीओ की संयुक्त टीम ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया. घेराबंदी होते ही माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब सुरक्षा बलों ने दिया.
Read more- 27 मई 2025 का राशिफल: प्रेम, करियर और भाग्य का हाल
मुठभेड़ अब भी जारी
एसपी के अनुसार, मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षाबल दस्ते के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटे हैं. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ध्यान रहे कि पलामू का हुसैनाबाद बिहार की सीमा से लगा हुआ है, जहां माओवादी अक्सर कार्रवाई के बाद शरण लेने की कोशिश करते हैं. सुरक्षा एजेंसियां किसी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखने के प्रयास में जुटी हैं.







