जमशेदपुर। जिले के सबसे प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में होली के दिन आग लग गई। आग लगने की वजह से अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। घटना जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में हुई।
शाम करीब 6 बजे टीएमएच के वार्ड 8A से सटे एक डॉक्टर के कमरे में आग लग गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और थोड़ी ही देर में आग पर नियंत्रण पा लिया। सुरक्षा के उपाय के तौर पर वार्ड 8A और 8B से मरीजों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
डॉक्टर के चैंबर में लगी आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। टाटा स्टील की ओर से यह भी कहा गया कि न ही इस घटना से संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है। किसी मरीज को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। प्रारंभिक दृष्टि से इसका कारण डॉक्टर के कमरे के एसी में शॉर्ट सर्किट का होना लगता है। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसकी विस्तृत जांच चल रही है।
टाटा स्टील की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि स्थिति नियंत्रण में है। एक कॉर्पोरेट समूह के रूप में हम सभी हितधारकों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।