Dhanbad News: धनबाद में शुक्रवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने धनबाद थाना में प्रेस वार्ता की। वही प्रेस वार्ता में बताया कि धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम में गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
ट्रांसपोर्टिंग भाड़ा बढ़ाने को लेकर हुए विवाद के दौरान ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह ने गोली चला दी, जिससे श्रवण कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घायल श्रवण यादव को तत्काल एसएनएमएमसीएच, सरायढेला में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बाद में श्रवण यादव ने बयान देने की स्थिति में आने पर बताया कि ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह, शैलेश सिंह, राम मोहन सिंह एवं अन्य लोग गोदाम परिसर में भाड़ा बढ़ाने को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कुणाल सिंह ने गाली-गलौज करते हुए पिस्तौल निकाल ली और फोन कर कुछ लोगों को बुलाया। थोड़ी ही देर में एक काला स्कॉर्पियो (नंबर JH10BA-6100) से उदय प्रताप सिंह, करण नामक व्यक्ति व चार-पांच अज्ञात लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू हो गई।
Read more- धनबाद में अड्डेबाज़ों पर पुलिस की रेड, एक ही रात में 117 पकड़े गए!
फायरिंग के दौरान श्रवण यादव को दाहिने हाथ और पैर में गोली लगी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों का विरोध किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। भीड़ के दबाव में आरोपी वहां से भाग निकले और हथियार वहीं फेंक गए।
पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। छापेमारी के दौरान कुणाल सिंह को कतरास स्थित निचितपुर हॉस्पिटल से और करणवीर सिंह को जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्रा नर्सिंग होम से इलाज के दौरान गिरफ्तार किया गया।
छापामारी दल:
थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एएसआई संतोष कुमार महतो, एएसआई पनव कुमार रवि, एएसआई मो. दिलशाद अली, स.अ.नि. रमेश पासवान, स.अ.नि. चंद्रपित सिंह, स.अ.नि. लालचंद राम एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे।












