WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झारखंड पुलिस के चार आईपीएस की एमसीटीपी ट्रेनिंग होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि 26 जून से सात जुलाई तक मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमसीटीपी) के लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित 24 से 26 वर्ष की सेवा करने वाले आईपीएस अधिकारियों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी में 15वां चरण- V एमसीटीपी कार्यक्रम निर्धारित है।
झारखंड कैडर के चार आईपीएस ट्रेनिंग में जायेंगे, जिनमें 1995 बैच के आईपीएस संजय ए लाठकर, 1997 बैच के आईपीएस आशीष बत्रा और टी कांदासामी और 1998 बैच की आईपीएस प्रिया दुबे शामिल हैं।