कोडरमा। कोडरमा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निमित्त सभी कोषांग की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज द्वारा सामान्य प्रेक्षक को कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निमित्त सभी कोषांग द्वारा की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक के द्वारा सभी कोषांगों की बारी-बारी से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
वहीं सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांगों का समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी कोषांग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी-विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को वोटर इनफाॅर्मेशन स्लिप का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
सामान्य प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक ने डोमचांच एवं कोडरमा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां सारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही शौचालय, पेयजल की उपलब्धता, बिजली की व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग आदि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने माॅकपोल की व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली तथा सभी संबंधित अधिकारियों को कम्युनिकेशन को बेहतर रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मशीनरी का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है, इसलिए सभी मशीनरी को सुव्यवस्थित रखेंगे।
डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजुर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु समेत विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।