गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. शमशाद उर्फ सेमी (24) ने बेंगलुरु में वीडियो कॉलिंग के दौरान फांसी का फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या करने के पीछे पत्नी से विवाद बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक गावां के मो. कमरुद्दीन का बेटा मो शमशाद बंगलुरु के एक होटल में काम करता था। बताया गया कि सोमवार की सुबह वह अपनी पत्नी से मोबाइल फाेन पर बातचीत कर रहा था। इसी बीच पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में पत्नी ने मोबाइल फोन का स्विच ऑफ कर दिया। युवक ने अपनी भाभी के मोबाइल फोन पर कॉल कर पत्नी से बातचीत कराने को कहा लेकिन पत्नी बातचीत करने के लिए राजी नहीं हुई। गुस्से में आकर युवक ने वीडियो कॉलिंग के दौरान ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। वीडियो कॉलिंग के दौरान उसे फंदे से लटकता देखकर पत्नी, भाभी, मां समेत पूरा परिवार बेवश होकर देखते रह गये। घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।