Jharkhand News: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत रांची जिले के 3,25,051 महिला लाभुकों को मई माह की ₹2500 सम्मान राशि उनके बैंक खातों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दी गई है. यह भुगतान आधार बेस्ड किया गया है, जिसकी कुल राशि ₹81 करोड़ 26 लाख 27 हजार 500 रुपये है. इस संबंध में जानकारी रांची के उपायुक्त (DC) द्वारा साझा की गई है.
🌟 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: रांची जिला में 3.25 लाख लाभुकों को मिला लाभ! 🌟
रांची जिला में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मई माह की सम्मान राशि 2500 रुपये लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है! 🎉 प्रथम चरण में 3,25,051 लाभुकों को 81 करोड़ 26 लाख 27… pic.twitter.com/JkdIwIpxVs
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) July 12, 2025
जिनका आधार खाता से लिंक नहीं, वे जल्द कराएं सीडिंग
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभुकों ने अभी तक अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग नहीं कराई है, वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें. बिना आधार लिंकिंग के भविष्य में योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकेगा.
भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया भी जारी
रांची जिले में भौतिक सत्यापन का कार्य भी तेजी से चल रहा है. जिन लाभुकों का सत्यापन अभी लंबित है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे निकटवर्ती आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त करें और प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें.
read more- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का आधिकारिक X हैंडल हुआ Hack, सीएम सोरेन ने दिए जांच के आदेश
योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाती है.








