Jharkhand News: Maiyan Samman Yojana से जुड़ी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। क्रिसमस से पहले योजना की 16वीं किस्त के तहत 2500 रुपये की राशि लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जाने लगी है। खाते में राशि पहुंचते ही महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। लंबे समय से लाभार्थी इस किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं।
हालांकि यह राशि केवल उन्हीं लाभुकों को दी जा रही है, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हुए हैं और जिनका डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) विकल्प सक्रिय है। जिन खातों में यह प्रक्रिया पूरी नहीं है, उन्हें फिलहाल किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है।
विभागीय गाइडलाइन के अनुसार भेजी गई Maiyan Samman Yojana की राशि
विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर ही 16वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की गई है। इसके लिए लाभुक का आधार-बेस्ड सिंगल बैंक खाता होना अनिवार्य है। साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। लाभुक का आधार कार्ड और राशन कार्ड आपस में लिंक होना जरूरी है और आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां सही होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर किस्त रोकी जा सकती है।
Read more- Ranchi News: चुटिया मेन रोड पर तेज रफ्तार का कहर, नशे में धुत कार चालक फरार
16वीं किस्त का स्टेटस ऐसे करें चेक
लाभुक नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए अपनी किस्त की स्थिति जांच सकती हैं—
- सबसे पहले मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार नंबर या एप्लीकेशन आईडी की मदद से लॉगिन करें।
- इसके बाद “किस्त स्थिति जांचें” सेक्शन में जाएं।
- यहां आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि राशि आपके खाते में भेजी गई है या नहीं।
- राशि ट्रांसफर होने पर बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी प्राप्त होगा।
- यदि एसएमएस नहीं मिला है, तो बैंक पासबुक अपडेट कराएं या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर भुगतान की स्थिति जांचें।
- इसके अलावा नेट बैंकिंग, गूगल पे या फोनपे के जरिए भी खाते में आई राशि की जानकारी ली जा सकती है।
मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त से हजारों महिलाओं को आर्थिक राहत मिली है और सरकार की इस पहल से लाभुकों में उत्साह देखा जा रहा है।












