Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव करेंगे. दरअसल, पिछले दिनों खांसी के सिरप से जुड़ी मौंतो के मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. और ऐसे में यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.
इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव और ड्रग कंट्रोलर (Drug Controllers) शामिल रहेंगा. इसमें राज्यों के अनुभव, चुनौतियां और सुधार के उपायों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
क्या रहेगा बैठक का एजेंडा?
- खांसी की सिरप के विवेकपूर्ण (Rational) उपयोग पर चर्चा
- दवाओं की गुणवत्ता (Drug Quality) सुनिश्चित करने के उपाय
- हाल के मामलों के आधार पर सख्त निगरानी और रोकथाम की रणनीति
- खांसी की सिरप के दुरुपयोग को रोकने के लिए राज्यों के सुझाव













