कोडरमा। चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को दिवाली के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने कक्षा सजावट और रंगोली प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत एक दीया शहीदों के नाम समर्पित दीप प्रज्वलन से की गयी। वहीं सभी लोगों ने देश के वीरों की स्मृति में दीया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में चार समूहों ने भाग लिया और हर समूह से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया।
वहीं प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में एडवोकेट प्रीति रानी मिश्रा, निधि सिंह, नेहा कुमारी नितिन मिश्रा, दिलिप सिंह, आलोक सिन्हा, विशाल कुमार शामिल थे। वहीं विद्यालय की प्राचार्या राखी कुमारी शर्मा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली का पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संदेश देता है, आइए हम इस दिवाली पर अच्छाई और सकारात्मकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। वहीं निदेशक ओम प्रकाश राय ने भी सभी को दिवाली की बधाई दी। मौके पर सुनील कुमार, सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएवं एवं अभिभावक मौजूद थे।