Dhanbad: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत गोंदिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। इस तकनीकी कार्य का प्रभाव धनबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे द्वारा सूची जारी कर कई ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी गई है। साथ ही रेलवे ने लोगों से अनुरोध की है कि घर से निकलने से पहले एक बार इस लिस्ट को जरूर देखे।
इन ट्रेंनों को किया गया रद्द
- 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस – 1 मई
- 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस – 4 मई
- 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस – 29 अप्रैल और 3 मई
- 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस – 2 और 6 मई
- 17321 वास्को डि गामा-जसीडीह एक्सप्रेस – 2 मई
- 17322 जसीडीह-वास्को डि गामा एक्सप्रेस – 5 मई
- 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस – 3 मई
- 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 5 मई
सूची जारी कर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।






