Jharkhand Weather News – सावन की शुरुआत के साथ ही झारखंड में मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में 13 से 15 जुलाई 2025 तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस अवधि में कई इलाकों में तेज़ बारिश के साथ आंधी और जलभराव की आशंका है.
13 जुलाई: 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, 13 जुलाई को रांची के आसपास के इलाके जैसे- खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की संभावना है.
14 जुलाई: देवघर और दुमका समेत इन जिलों में अलर्ट
14 जुलाई को जिन जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, इन क्षेत्रों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
15 जुलाई: संताल परगना में वर्षा का कहर
मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जुलाई को झारखंड के संताल परगना क्षेत्र के कई जिलों में तेज़ बारिश होगी, जिनमें देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, शामिल हैं. राज्य भर में इस दिन हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है.
read more- JSBCL को मिली झारखंड में खुदरा शराब दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी
मानसून ने झारखंड में तोड़ा रिकॉर्ड
जून से 12 जुलाई के बीच झारखंड में कुल 499.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि सामान्य औसत केवल 296.4 मिमी होता है. यह 69% अधिक है. पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 157% ज्यादा वर्षा हुई. रांची में सामान्य से 150% और सरायकेला-खरसावां में 130% अधिक वर्षा दर्ज की गई.
ये जिले अब भी सूखे की मार में
जहां राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, वहीं देवघर, गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जैसे पांच जिलों में अब तक 21% से 29% तक कम वर्षा दर्ज की गई है.
जनता से अपील
मौसम विभाग और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान पर नज़र रखें और बारिश के दौरान निचले इलाकों से बचें. स्कूल, कार्यालय और परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है.







