Ranchi News: झारखंड में मानसून की पहली बारिश कहर बनकर आई है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में अब तक दो स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई जगहों पर पुल और कच्चे मकान ढहने की खबर है.
जानमाल का नुकसान: 7 की दर्दनाक मौत
- खूंटी: मुरहू प्रखंड में एक निर्माणाधीन कुएं के ढहने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई.
- रांची: एक मिट्टी का घर गिरने से एक लड़की की जान चली गई, वहीं जोन्हा जलप्रपात में शिक्षक माइक घोष पानी के बहाव में बह गए.
- डोडमा गांव, खूंटी: घर की दीवार गिरने से राजकुमार मांझी की मौत.
- तमाड़, रांची: दीवार गिरने से छह वर्षीय बच्चा दब गया और उसकी मौत हो गई.
- चाईबासा: मिट्टी का मकान गिरने से एक महिला की मौत.
- जमशेदपुर: आजाद नगर में नाले में गिरकर संजय वर्मा की जान चली गई.
read more- PM मोदी आज बिहार दौरे पर, सिवान में करेंगे बड़ी चुनावी रैली
भारी बारिश से स्कूल बंद, अलर्ट जारी
लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में शुक्रवार को सभी स्कूल (केजी से 12वीं तक) बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. गुरुवार को भी इन जिलों में स्कूल बंद थे.
read more- Share Market में जबरदस्त उछाल! जानिए किन शेयरों ने लगाई छलांग
खूंटी में ढहा पुल, सड़क मार्ग बाधित
खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड में भारी बारिश की वजह से बनई नदी पर बना एक पुल का हिस्सा ढह गया, जिससे खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है. मौके पर NDRF की टीम को तैनात कर दिया गया है.










