Jharkhand News: Christmas पर्व को ध्यान में रखते हुए हेमंत सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने दिसंबर माह का वेतन समय से पहले जारी करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत 23 दिसंबर 2025 से कर्मचारियों को उनके मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।
Christmas को लेकर इस दिन से मिलेगा दिसंबर माह का वेतन
इस निर्णय की पहल झारखंड हाईकोर्ट के महानिबंधक द्वारा की गई थी। महानिबंधक ने पत्रांक 3170/15.12.2025 के माध्यम से राज्य सरकार से अनुरोध किया था, जिस पर वित्त विभाग ने सहमति प्रदान की। इसके बाद वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर स्पष्ट किया गया कि झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को दिसंबर माह का वेतन Christmas से पहले 23 दिसंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
Read more- Jharkhand में कोहरे और ठंड की डबल मार, रांची समेत 20 जिलों में अलर्ट
सभी कोषागारों को पत्र जारी कर दिया गया निर्देश
इस संबंध में सरकार की उप सचिव ज्योति कुमारी झा ने राज्य के सभी कोषागारों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि से वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
त्योहारों पर कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान करने की सरकार की परंपरा
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की यह परंपरा रही है कि प्रमुख त्योहारों के अवसर पर कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान की सुविधा दी जाती है। इससे पहले दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ, ईद और होली जैसे पर्वों पर भी हेमंत सरकार द्वारा समय से पहले वेतन भुगतान का निर्णय लिया जा चुका है।
Read more- Dhanbad में 45 दिनों बाद Barmasia Overbridge बहाल, लाखों लोगों ने ली राहत की सांस
सरकार के इस फैसले का झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने स्वागत किया है। महासंघ के उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि त्योहार से पहले वेतन मिलने से कर्मचारियों को पर्व से जुड़े खर्चों को पूरा करने में सुविधा होती है और इसका सकारात्मक प्रभाव स्थानीय बाजार पर भी पड़ता है।












