खूंटी। होली, सरहुल और रमजान को लेकर खूंटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी ने की। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली सहित अन्य पर्वों को उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने होली के दौरान होने वाले आयोजनों की जानकारी देते हुए त्यौहार के दौरान पानी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति के साथ ही समुचित साफ सफाई और होलिका दहन के लिए समुचित मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था करने की मांग की।
सदस्यों के इस मांग पर अनुमंडल पदाधिकारी ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों से अपील की कि त्यौहार मनाते समय किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में एसडीपीओ वरुण रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी, अंचलाधिकारी एसपी आर्या, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक मोनिक सलाम, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित सदस्यों की ओर से रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, महामंत्री जितेंद्र कश्यप,जयप्रकाश भाला , मनोज कुमार, विहिप नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, प्रियांक भगत, अनूप साहू, आनंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और बैठक में शामिल समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बैठक का संचालन थाना प्रभारी ने किया।