डोमचांच (कोडरमा)। जी.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चे विद्यालय प्रांगण में बड़े ही उत्साह के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते दिखे व शिक्षकगण ने एक दूसरे को गुलाल व गले लगाकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दी। वहीं समारोह में उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, निदेशक नितेश कुमार, उप-निदेशक नीरज सिंह, प्राचार्या प्रतिमा कुमारी, कॉर्डिनेटर सोनी चंदन ने विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में गुलाब चंद सहा, राघव सिन्हा, निरंजन कुमार, रामलखन, आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार शर्मा, नेहा कुमारी, अनुज कुमार, मंजू कुमारी, दिगम्बर पांडेय, अमनदीप कुमार, पवन कुमार मेहता, जितेंद्र कुमार, बिमला कुमारी, स्नेहलता सिन्हा, ललित मेहता, सुनीता बारा, रविकांत रवि, सना परवीन, शिवम कुमार, नेहा श्री, अरविंद कुमार, के.के. पाठक, निशि कुमारी, शुभम मदधिया, दिलीप कुमार, पूजा कुमारी, शुशीला कुमारी, प्रीति प्रिया शामिल थीं।