WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। चाराडीह स्थित विवेकानंद काॅन्वेंट स्कूल में नैनिहालों के बीच होली मनाया गया। बच्चों बड़े ही उत्साह के साथ अबीर-गुलाल बारी बारी से शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगाकर आशीर्वाद लिया। बच्चे एक दूसरे से गले मिलकर प्यार व स्नेह बांटा। शिक्षकों ने भी एक दूसरे को एवं सभी बच्चों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है, होली प्यार व स्नेह बांटने का त्योहार है, होली प्राकृतिक त्योहार है, हम सभी को होली की खुशी मिलकर बांटनी चाहिए।
मौके पर प्राचार्य राधेश्याम पंडित, निदेशिका खुशबु गुप्ता, राहत अली, उत्तम कुमार, राजीव रंजन, बंटी सिंह, अनुपम कुमार दास, रानी शर्मा, सुचित्रा सिन्हा, सुनन्दा पाठक, द्रक्षा प्रवीन, मनिशा कुमारी, रिंकी देवी, आशा देवी आदि मौजूद थे।