कोडरमा। आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड में रंगों का त्यौहार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के पश्चात् विद्यार्थी काफी खुश नजर आये और होली मिलन कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। वहीं होली मिलन समारोह में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्राचार्य पुनीत यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी बैर भाव को भूलकर प्रेम से एक दूसरे से मिलने का त्योहार है।
यह रंगों का त्योहार है जो विविधता में एकता का परिचायक है। उन्होंने अपने क्षेत्र में शांति, प्रेम, और भाईचारगी से होली मनाने की अपील की। वहीं विद्यालय के शिक्षक व बच्चे एक दूसरे से अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। वहीं विद्यालय के संगीत शिक्षक मुकेश राणा ने होली गीत से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मौके पर अर्जुन चन्द्र यादव, रवींद्र कुमार रवि, महेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, गोपाल कुमार यादव, नरेश सिंह, लक्ष्मण चन्द्र यादव, शाहिद हुसैन, केदार यादव, सनोज कुमार, शमशेर आलम, संतोष कुमार, पप्पु कुमार, पंकज कुमार साव, नीलम प्रभा, सुनिता कुमारी, रिंकी देवी, जन्नत परवीन, पम्मी राय, सतीश कुमार, रामचंद्र यादव, शरीफ अंसारी समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।