AirIndia Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से ही पूरा देश और देशवाशी चिंता और गम में है. इस प्लेन में सवार सभी यात्रीयों की जान चली गई तबसे ही बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे है की इस स्तिथि में अगर कभी फस गए तो वो जान बचाने के लिए क्या कर सकते है. हालाँकि प्लेन क्रैश होने के हालात में ज्यादा कुछ किया जा नहीं सकता क्यूंकि उसमे फिर बचने के चांसेस कम ही हो जाते है पर फिर भी अगर कभी हवाई जहाज क्रैश होने की स्थिति आती है, तो अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कुछ चीज़े कर सकते है.
निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखें:
- सेफ्टी इंस्ट्रक्शन ध्यान से सुनें – विमान के क्रू द्वारा दिए गए आपातकालीन निर्देशों को ठीक से समझें और उनका पालन करें.
- सीट बेल्ट हमेशा बाँध कर रखें – किसी भी तुरंत झटके या इमरजेंसी की स्थिति में सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
- ब्रैस पोजिशन अपनाएँ – क्रैश होने की स्थिति में अपना सिर नीचे झुकाकर और हाथों से सिर को कवर करके बैठें.
- ऑक्सीजन मास्क पहले खुद पहनें – अगर दबाव कम होता है, तो ऑक्सीजन मास्क पहले खुद पहनें और फिर दूसरों की सहायता करें.
- इमरजेंसी एग्जिट की लोकेशन याद रखें – विमान में बैठते ही निकटतम आपातकालीन द्वार का ध्यान रखें.
- घबराएँ नहीं, शांति बनाए रखें – किसी भी आपातकालीन स्थिति में शांत रहना और क्रू की बात सुनना सबसे ज़रूरी होता है.
- धुएँ से बचने के लिए नीचे झुककर चलें – अगर केबिन में धुआँ हो, तो नीचे झुककर बाहर निकलने की कोशिश करें.
हालाँकि आपातकालीन स्थितियों में समय पर सही निर्णय लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है, पहले से सोची हुई चीज़े ज़रूरी नहीं ठीक से मदद कर पाए आप लोगो के.सुरक्षित यात्रा करें और जितना हो सके सावधानी बरतें.











