Ranchi : आज की भागदौड़ भरी लाईफ में वर्किंग वुमन के पास हेल्थ के लिए ज्यादा समय निकालना मिश्किल हो जाता है. लंबे काम के घंटे, परिवार की जिम्मेदारियां और तनाव, इन सबके बीच हेल्थ पीछे छूट जाती है. लेकिन सिर्फ कुछ छोटे-छोटे बदलाव महिला की हेल्थ और एनर्जी के पूरे दिन को बैंलेस में रख सकती हैं.
यहां जानिए वो आसान वेलनेस रुटीन, जिसे हर महिला अपनी मॉर्निग और ऑफिस लाईफ में आसानी से शामिल कर सकती है.
(1) 60 सेकंड Deep Breathing से दिन की शुरुआत-
सुबह उठते ही सिर्फ 1 मिनट की गहरी सांस-दिमाग को शांत करती है, स्ट्रेस कम करती है और एनर्जी लेवल बढ़ाती है.
(2)5 मिनट की Stretching-
हल्की स्ट्रेचिंग गर्दन, पीठ और कंधे की जकड़न को दूर करती है, जो ज्यादातर महिलाओं में लंबे समय तक लैपटॉप पर बैठे रहने से होती है.
(3)2 मिनट का Healthy Hydration –
दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करें. यह मेटाबॉलिज़्म को एक्टिव करता है और शरीर को पूरे दिन के लिए तैयार करता है.
(4) Breakfast को ‘ऑप्शनल’ मत समझें-
वर्किंग वुमन सबसे ज्यादा ब्रेकफासट को स्किप कर देती है, जिससे एनर्जी ड्रॉप और चिड़चड़ापन बढ़ता है. इसलिए दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए एक छोटा बाउल, कोई फल या प्रोटिन-बस इतना काफी है.
(5)ऑफिस में 1 मिनट की Micro Break-
हर 1-2 घंटे में 60 सेकंड का छोटे से ब्रेक से पीठ दर्द, तनाव और आंखे की थकान कम करता है. इसे “Power Minute “भी कहा जाता है.
(6)Personal Space का 5- Minute Rule-
दिन में पांच मिनट सिर्फ खुद के लिए – चाय के साथ शांत बैठना, कोई पसंदीदा गाना सुनना या थोड़ा सा स्ट्रेच. यह छोटा-सा ‘आपका समय’ मानसिक स्वास्थ को स्टेबल रखता है.
(7)शाम को Light Dinner और 10 मिनट वॉक-
हल्का डिनर और छोटा वॉक, वर्किंग महिलाओं का स्ट्रेस और नींद दोनों बेहतर करते है. ये दोनों चीचें दिन का पूरा बॉडी ‘बैलेंस रीसेट’ कर देती है.
तेज़ रफ़तार लाइफ में महिलाओं का सबसे बड़ा निवेश खुद में किया गया समय ही है. छोटी-छोटी वेलनेस आदतें न सिर्फ दिन को आसान बनाती है, बल्कि मन, शरीर और काम, तीनों में संतुलन भी लाती है. आखिर में, अपनी हेल्थ पर दिया गया छोटा- सा ध्यान ही वार्किंग वुमन को हर दिन मजबूत, संतुलित और आत्मविव्श्रासी बनाए रखता है.












